Sunday, 24 April 2022

केंद्रीय विद्यालय भेल, जगदीशपुर में पुस्तक दिवस और कॉपीराइट दिवस का आयोजन

आज दिनांक 03 अप्रैल 2022 को केंद्रीय विद्यालय भेल, जगदीशपुर में पुस्तक दिवस और कॉपीराइट दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया ।पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्य महोदय ने फीता काटकर किया । विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र पुस्तक  प्रदर्शनी में भाग लिए और लाभान्वित  हुए।प्रार्थना सभा में विद्यालय के पुस्तकालय  अध्यक्ष मुशीर अहमद खान ने पुस्तक दिवस के औचित्य पर प्रकाश डाला ।आपने कहा कि पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी दोस्त हैं ।जीवन में सफलता के लिए पुस्तकों से लगाव बहुत जरूरी है ।पुस्तकें व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारती हैं ।विचार को परिपक्व करती हैं और संकट के क्षणों में समाधान का रास्ता दिखाती हैं।  सर ने कहा कि जितना इंसानों ने दुनिया पर हुकूमत नहीं की है उससे भी कहीं ज्यादा हुकूमत पुस्तकों ने  की है। आज समय बदला है लोगों की रोज पुस्तकें पढ़ने की अपेक्षा ज्यादा समय  इंटरनेट पर गुजारने की रही है ।पुस्तकालय का भी रूप बदला है आज ई बुक्स  का प्रचलन बढ़ा है ।सर ने छात्रों को प्रेरित किया कि आप इंटरनेट के माध्यम से भी दुनिया की बहुचर्चित एवं प्रेरक पुस्तकों का लाभ ई बुक के माध्यम से ले सकते हैं ।प्राचार्य महोदय ने पुस्तक दिवस पर सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं ज्यादा से ज्यादा पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
 कार्यक्रम को आयोजन कराने में विशेष भूमिका मुशीर अहमद खान का  एवं अन्य शिक्षकों का रहा । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उत्तम प्रयास के लिए प्राचार्य महोदय ने शिक्षकों और छात्रों की सराहना की।











No comments:

Post a Comment

National Digital Library of India (NDLI)

   National Digital Library of India (NDLI) is a virtual repository of learning resources which is not just a repository with search/browse ...