Sunday, 24 April 2022

केंद्रीय विद्यालय भेल, जगदीशपुर में पुस्तक दिवस और कॉपीराइट दिवस का आयोजन

आज दिनांक 03 अप्रैल 2022 को केंद्रीय विद्यालय भेल, जगदीशपुर में पुस्तक दिवस और कॉपीराइट दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया ।पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्य महोदय ने फीता काटकर किया । विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र पुस्तक  प्रदर्शनी में भाग लिए और लाभान्वित  हुए।प्रार्थना सभा में विद्यालय के पुस्तकालय  अध्यक्ष मुशीर अहमद खान ने पुस्तक दिवस के औचित्य पर प्रकाश डाला ।आपने कहा कि पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी दोस्त हैं ।जीवन में सफलता के लिए पुस्तकों से लगाव बहुत जरूरी है ।पुस्तकें व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारती हैं ।विचार को परिपक्व करती हैं और संकट के क्षणों में समाधान का रास्ता दिखाती हैं।  सर ने कहा कि जितना इंसानों ने दुनिया पर हुकूमत नहीं की है उससे भी कहीं ज्यादा हुकूमत पुस्तकों ने  की है। आज समय बदला है लोगों की रोज पुस्तकें पढ़ने की अपेक्षा ज्यादा समय  इंटरनेट पर गुजारने की रही है ।पुस्तकालय का भी रूप बदला है आज ई बुक्स  का प्रचलन बढ़ा है ।सर ने छात्रों को प्रेरित किया कि आप इंटरनेट के माध्यम से भी दुनिया की बहुचर्चित एवं प्रेरक पुस्तकों का लाभ ई बुक के माध्यम से ले सकते हैं ।प्राचार्य महोदय ने पुस्तक दिवस पर सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं ज्यादा से ज्यादा पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
 कार्यक्रम को आयोजन कराने में विशेष भूमिका मुशीर अहमद खान का  एवं अन्य शिक्षकों का रहा । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उत्तम प्रयास के लिए प्राचार्य महोदय ने शिक्षकों और छात्रों की सराहना की।











Monday, 4 April 2022

केंद्रीय विद्यालय भेल जगदीशपुर में पुस्तकोपहार कार्यक्रम का आयोजन ।छात्रों को मिली निशुल्क पुस्तकें

आज दिनांक 2 अप्रैल 2022 को केंद्रीय विद्यालय भेल जगदीशपुर में पुस्तकोपहार कार्यक्रम संपन्न हुआ । यह कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय संगठन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें छात्र विगत शैक्षिक सत्र की अपनी पुस्तकें अपने कनिष्ठ छात्रों को उपहार स्वरूपप्रदान करते हैं। इस कार्य से छात्रों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध हो जाती है साथ ही राष्ट्र की संपत्ति और पर्यावरण संरक्षण भी होता है क्योंकि नई पुस्तके ना लेने से अंततः बहुत सारे वृक्ष भी कटने से बचते हैं और अभिभावकों का खर्च भी कम होता है। साथ ही पुस्तके अपने पढ़ने, पाठक प्राप्त करने के उद्देश्य में भी सफल होती हैं।बिना पाठक के पुस्तक निरर्थक होती हैं। केंद्रीय विद्यालय भेल जगदीशपुर के छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । विद्यालय प्राचार्य श्री अशोक कुमार सिंह जी के नेतृत्व एवं विद्यालय के पुस्तकालय डॉ.मुशीर अहमद खान के प्रयास से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग किया और अपनी पुस्तकें पिछली कक्षा के छात्रों को सहर्ष प्रदान किया। इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद प्रेषित किया

Sunday, 5 December 2021

National Digital Library of India

The National Digital library of India (NDLI) is a project under Ministry of EducationThe Government of India. The objective is to collect and collate metadata and provide full text index from several national and international digital libraries, as well as other relevant sources. It is a digital repository containing textbooks, articles, videos, audio books, lectures, simulations, fiction and all other kinds of learning media. The NDLI provides free of cost access to many books in the Indian languages and English.



GOOGLE BOOKS

 Book Search works just like web search. Try a search on Google Books or on Google.com. When we find a book with content that contains a match for your search terms, we'll link to it in your search results.

Browse books online

If the book is out of copyright, or the publisher has given us permission, you'll be able to see a preview of the book, and in some cases the entire text. If it's in the public domain, you're free to download a PDF copy.

Learn more about the different views



Buy books or borrow from the library

If you find a book you like, click on the "Buy this book" and "Borrow this book" links to see where you can buy or borrow the print book. You can now also buy the ebook from the Google Play Store.

Monday, 15 November 2021

केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग राजभाषा की गृह पत्रिका : "भारती"

 

BOOK READING ACTIVITY BY STUDENTS OF CLASS VIII : LIBRARY WEEK 14-20 NAVEMBER



 

Children's Day 2021

Children’s Day, celebrated on November 14, is recognized across India to increase awareness of the rights, care, and education of children. The day is also held as a tribute to India’s First Prime Minister, Jawaharlal Nehru. Fondly known as “Chacha Nehru” among children, he advocated for children to have fulfilled education. Nehru considered children as the real strength of a nation and foundation of society. The nation usually celebrates Children’s Day with educational and motivational programs held across India, by and for children.

 






National Education Day 2021: Tribute to Maulana Abul Kalam Azad

 National Education Day is celebrated every year on November 11 in India, honoring the first Education Minister of the country, Maulana Abul Kalam Azad, on his birth anniversary.

Popularly known as Maulana Azad, he is remembered for being a noted scholar, poet, and revolutionary journalist and also for his invaluable contributions to the Indian freedom struggle. Maulana Azad played a major role in strengthening the education sector of India.

He improved the literacy rate of India by making the education system of India strong post-independence when the entire nation was suffering from widespread illiteracy. He put emphasis on higher education and vocational training for all the citizens of the country.

Maulana Azad also played a major role in the establishment of the University Grants Commission (UGC), which is the regulatory body for all higher education institutes in India. He was also responsible for establishing the first Indian Institute of Technology (IIT) in the country. 








National Digital Library of India (NDLI)

   National Digital Library of India (NDLI) is a virtual repository of learning resources which is not just a repository with search/browse ...